
Up sarkar
उत्तर प्रदेश। प्रदेश के बरेली में मोदी ने जनता जनार्दन को जनसभा में कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन अभी भी पुराने तौर-तरीकों की राजनीति कर रहा है। उन्हें लगता है कि केवल अपने वोट बैंक को खुश करने से उनका फायदा हो जाएगा। लेकिन देश के सामने उनके SC, ST और OBC विरोधी रवैये का पूरी तरह से पर्दाफाश हो चुका है। उनकी आर्थिक नीतियां भी उतनी ही विध्वंसक हैं।

उत्तर प्रदेश की जनता-जनार्दन इन बातों को बहुत ही बारीकी से समझ रही है और इसलिए वो पूरी तरह से भाजपा और एनडीए के साथ खड़ी है। हम अपने तीसरे कार्यकाल में बरेली के लिए और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यहां लंबे समय से अटकी समस्याओं का तेजी से समाधान हो।

हम बरेली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के साथ ही कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास और कृषि सेक्टर को भी मदद देकर उन्हें नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।