
नौटंकी मचा रखे हो, नए स्कूल में टाइल्स नहीं लगाने पर भड़के बीजेपी विधायक
बिलासपुर। सुशांत शुक्ला बोल रहा हूँ..आप लोग नौटंकी मचा रखे हो…दरअसल बेलतरा विधायक अपने क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले थे. जब वे सरकारी स्कूल खुटाघाट पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर नए स्कूल बनाने वाले ठेकेदार को सख्त चेतवानी देते यह बात कही. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार द्वारा नए स्कूल में टाइल्स नहीं लगाई गई है. जबकि टाइल्स लगाने का प्रावधान है. ठेकेदार ने स्कूल निर्माण में अनियमितता बरती है.
इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा निर्माण के बाद बचे सीमेंट को किचन में रखवा दिया है. जिसके चलते बच्चों को परेशानी हो रही है. बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने तत्काल सीमेंट खाली के साथ साथ साफ़-सफाई करने कहा और कार्य का प्रपोजल लेकर ठेकेदार को बुलाया. विधायक सुशांत शुक्ला का वीडियो आप नीचे देख सकते है.