धमतरी। जिले में गांजा तस्करों पर शामत आई है। एसपी द्वारा थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए है कि जिले में कोई अवैध कारोबार नहीं होनी चाहिए। इसी कड़ी में कुरुद पुलिस ने गांजा तस्करों पर शिकंजा कसा है। दो नाबालिग लड़कों की गिरफ्तारी हुई है जो चरमुड़िया चौक में गांजा बेच रहे थे।
थाना प्रभारी कुरूद अरूण साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी में 2 अपचारी लड़के मादक पदार्थ गांजा बेचते पकड़े है। कब्जे से एक किलो 300 ग्राम गांजा की जब्ती हुई है। जिसकी कीमती 6,300/- रूपये है। दोनों अपचारी को आगे की कार्रवाई कर किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया गया।
टीआई अरूण साहू ने आगे बताया कि इस मामले में हमारी टीम मुख्य तस्कर की तलाशी में जुटी हुई है। उनकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी।