Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में धमतरी पुलिस द्वारा लिया गया बैठक

धमतरी पुलिस

सुरक्षा एवं यातायात के संबंध में धमतरी पुलिस द्वारा लिया गया बैठक

धमतरी। सुगम यातायात प्रबंध एवं सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों का बैठक लिया गया बैठक में हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों को निम्नानुसार निर्देश दिये हाईवे पेट्रोलिंग वाहन एव उपलब्ध उपकरणों की सही स्थिति में रख रखाव करना।

ड्यूटी के दौरान नशा पान न करें साफ सुथरी सम्पूर्ण गणवेश धारण करने ड्यूटी तब्दीली के दौरान आने वाले कर्मचारियों को पूर्व में घटित घटना व अन्य जानकारी देकर ड्यूटी तब्दील करने, पेट्रोलिंग के दौरान मार्ग के किनारे खड़े वाहनो को हटाये खासकर होटल, मोड, आदि स्थानों के पास किसी कारणवश जैसे वाहनों में खराबी टायरो का पंचर होना या अन्य कारण से खड़े वाहनो के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए बताया गया।

पेट्रोलिंग के दौरान तेजगति से चल रही वाहनों को लाउण्ड हेलर के माध्यम से एनाउसमेंट कर व रोक कर धीरे गति से वाहन चलाने चेतावनी दे. खासकर दोपहिया वाहन चालक तेजगति से बीचो बीच मार्ग में वाहन चलाते दिखने पर उन्हे रोककर समझाईश देते हुये रोड किनारे वाहन चलाने बताये बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट के चलने वाले वाहन चालको को समझाईश देकर हेलमेंट सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने समझाईश देने, दुर्घटना जन्य क्षेत्रो को चिन्हांकित कर दुर्घटना रोकने हेतु उपाय करें।

पेट्रोलिंग के दौरान दुर्घटना होने की सुचना पर तत्काल मौके पर पहूच कर घायल को नजदीक के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाये व एम्बुलेंस का इंतजार न करें। सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित करगें उनका नाम मोबाईल नंबर पता दर्ज करने पेट्रोलिंग के दौरान खडे, खराब वाहनों सायकल मोटर सायकल के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगायें।

Exit mobile version