
शैक्षणिक संस्थानों के स्कूली बसों का मैकेनिकल जाँच शिविर, जानिए कैसे
रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार शिक्षण सत्र 2023-24 प्रारंभ होने के पूर्व छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले के शैक्षणिक संस्थानों में संचालित होने वाले स्कूली वाहनों का मैकेनिकल जांच एवं चालक परिचालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया गया गया। एमटी शाखा अमलेश्वर दुर्ग एवं रायपुर के कुशल मैकेनिक एवं टाटा मोटर्स, स्वराज मजदा कंपनी के कुशल इंजीनियर एवं मैकेनिकों द्वारा स्कूली वाहनों का मैकेनिकल जांच किया गया।

यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग जिला रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्कूली बसों का मैकेनिकल जांच शिविर काआयोजन। जिले के जिले के 71 शैक्षणिक संस्थानों के 599 स्कूली बसों का किया गया मैकेनिकल जांच व लगभग 1200 चालक परिचालकों का किया गया स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण। 29 स्कूलों बसों में खामी पाए जाने पर 46,500 रूपए का काटा गया चालान।

वाहन मैकेनिकल जांच के दौरान यातायात प्रशिक्षण टीके भोई द्वारा उपस्थित चालक परिचालकों को यातायात नियमों के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई तथा वाहन चालन के दौरान नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने निर्देशित किया गया।
उत्तर परिवहन जांच शिविर में यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारी परिवहन विभाग रायपुर के अधिकारी कर्मचारी, एमटी शाखा रायपुर एवं अमलेश्वर के कुशल मैकेनिक, जायका ऑटो मोबाइल टाटा मोटर्स, स्वराज माजदा के कुशल मैकेनिक व इंजीनियर तथा नारायणा हृदयालाल MMI हॉस्पिटल रायपुर के चिकित्सको द्वारा चालक/ परिचालको का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण किया गया।
