Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा

मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा

दिल्ली। केंद्र सरकार ने मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की है. खेल मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि मनु भाकर – ओलंपिक डबल मेडलिस्ट,  गुकेश डी – शतरंज विश्व चैंपियन,  हरमनप्रीत सिंह – हॉकी टीम कप्तान और  प्रवीण कुमार – पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता को खेल रत्न से नवाजा जाएगा.

पेरिस ओलंपिक में देश को 2 ब्रॉन्ज मेडल जिताने वालीं शूटर मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. उनके साथ-साथ वर्ल्ड चैंपियन चेस प्लेयर डी गुकेश को भी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिलेगा.

इन ख‍िलाड़‍ियों को म‍िला ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024

1. डी गुकेश (शतरंज)

2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)

3. प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)

4. मनु भाकर (शूटिंग)

Exit mobile version