Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं ने किया बोरिदखुर्द में वृक्षारोपण

महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं ने किया बोरिदखुर्द में वृक्षारोपण

DMT paudharopan

धमतरी। महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को आज एक पेड़ मां के नाम रोपित करने हेतु ग्राम पंचायत बोरिदखुर्द में 450 नग फलदार पौधों का वितरण वन विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर सरपंच ग्राम पंचायत बोरिदखुर्द दुष्यन्त कुमार सिन्हा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार तिवारी, सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग सहित नीतू ध्रुव, मानवती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version