
Aaropi ASDEO
रायपुर। भ्रष्ठाचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर द्वारा 4 अप्रैल को राजेश मड़ावे, एसडीओ (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) , छुईखदान ब्लॉक, जिला – खैरागढ़ (छ.ग.) को 1.5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रार्थी प्रवीण तिवारी, प्रोपराइटर डायनामिक कंट्रक्शन, जबलपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो को शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि छुईखदान क्षेत्र में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जलजीवन मिशन के तहत पाइपिंग एवं टैंक निर्माण के कार्य का ठेका मिला था।
प्रार्थी द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया गया था जिसका लगभग 40 लाख रूपये का भुगतान होना था। प्रार्थी ने इस हेतु राजेश मड़ावे, एसडीओ (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) , छुईखदान ब्लॉक, जिला – खैरागढ़ से संपर्क कर भुगतान हेतु निवेदन किया तो राजेश मड़ावे, ने कुल राशि का भुगतान 12 प्रतिशत जो 5.40 लाख रूपये होता है, रिश्वत की मांग की एवं इसकी पहली किश्त 1.50 लाख रूपये लेकर दिनांक 4 अप्रैल को अपने छुईखदान स्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय में बुलाया।
एसीबी की टीम ने ट्रेप आयोजित कर उक्त आरोपी को 1.50 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वती राशि बरामद कर जप्त की गई एवं आरोपी को धारा – 7, भ्रष्ठाचार निरोधक अधिनियम, 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय राजनांदगांव के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.