
रायपुर में वकील और पप्पू नाम के बदमाश गिरफ्तार, खमतराई के सूने मकान में किए थे चोरी
रायपुर। वकील और पप्पू नाम के बदमाश खमतराई चोरी मामले में पकड़े गए है. पुलिस के अनुसार शंकर मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अशोक विहार खमतराई में सपरिवार निवास करता है। प्रार्थी के जीजा अशोक कुमार पाण्डेय जो अपने परिवार सहित वार्ड नंबर 16 शक्ति पारा उरकुरा में रहते है, कि प्रार्थी के जीजा सपरिवार 24 जून 23 को अपने घर में ताला लगाकर पारिवारिक सगाई कार्यक्रम में गाजीपुर उत्तरप्रदेश गये थे।
26 जून 2023 को प्रार्थी अपने जीजा के घर को देखा तो घर के मेन गेट में ताला लगा हुआ था तथा अंदर हाल का दरवाजा खुला दिखाई दिया जिस पर प्रार्थी, उसका भाई सहित अन्य लोग अंदर जाकर देखे तो अंदर के तीनों कमरों में लगा ताला टूटा हुआ था तथा दरवाजा खुला हुआ था एवं कमरे अंदर रखा आलमारी का ताला टूटा हुआ था व सामान बिखरा हुआ था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के जीजा अशोक कुमार पाण्डेय के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया।
जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 557/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा भूपेन्द्र साहू उर्फ वकील की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी गजेन्द्र साहू उर्फ पप्पू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ पप्पू को भी पकड़ा गया। बता दें कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है,जो पूर्व में भी चोरी,मारपीट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुके है।