Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

कोपेडीह में भखारा पुलिस की रेड, महुआ शराब बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार

कोपेडीह में भखारा पुलिस की रेड, महुआ शराब बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार

धमतरी। कोपेडीह में भखारा पुलिस ने रेड मारकर महुआ शराब बनाकर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

लम्बे समय से भखारा पुलिस को कोपेडीह में महुआ शराब बनाने की सूचना मिल रही थी, पुख्ता जानकारी समिट कर एक टीम के साथ वहां छापेमारी की गई, इस दौरान 42 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। रामेश्वरी देशलहरे और रमेश कुमार बंजारे की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस जवानों ने मौके पर हाथभट्ठी को नष्ट किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा उपनिरी उमाकांत तिवारी, प्रआर अश्वनी बंजारे,सीताराम नारंग,मनोहर साहु,खिनेश साहु आर० खुमान साहू, हरिशंकर सिन्हा,गजेन्द्र टंडन,संजय ओगरे, सुदर्शन दीवान, गोपाल साहु, अवनीश विश्वकर्मा, धनसाय भारद्वाज, चंद्रहाश मनहरे,नीरज ध्रुव, मआर०अमृता मतस्यपाल,सोनिया साहु, संतोषी साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version