
रायपुर। खुटेरी जलाशय में हादसा हो गया. मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक डॉयल 112 के पास कॉल आया कि 3 स्टूडेंट खुटेरी जलाशय में डूब गए है. जिसकी सूचना तत्काल एसडीआरएफ की टीम को दी गई.
हादसे को लेकर अधिकारी ने बताया कि रायपुर कलिंगा यूनिवर्सिटी के तीन छात्र घूमने के लिए जलाशय गए थे. तीनों बी टेक फोर्थ सेमेस्टर में अध्यनरत थे. SDRF टीम ने रेस्क्यू के दौरान दो छात्रों का शव बरामद किया है। बरामद किए शवों की पहचान आदित्य कुमार वर्मा और सुधांशु जैसवाल के रूप में की गई. तीसरा आदित्य झा लापता है. बरामदगी नही हो पाई है. रात होने के कारण एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान फ़िलहाल बंद कर दिए है. तीनों बिहार के निवासी थे. मृतक छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेकाहारा भेजा गया है.