
धमतरी। गांव कोड़ापार में मौसी की हत्या मामले में बहन बेटे की गिरफ्तारी हुई है। यह सनसनीखेज मामला कुरूद थाना के बिरेझर चौकी का है। आरोपी 24 जनवरी की रात हमला कर फरार हो गया था। आज आरोपी डोमन दास मानिकपुरी को अरेस्ट कर जेल में दाखिल कर दिया गया है।
खाना नही देने पर शुरू हुआ विवाद और फिर रिश्ते में मौसी और नानी पर किया हमला – बिरेझर चौकी प्रभारी निरीक्षक शोभा मंडावी ने जानकारी देते बताया कि आरोपी डोमन दास मानिकपुरी ने खाना नही बनाने की बात पर मौसी लता और नानी सुरुज मानिकपुरी के साथ झगड़ा किया। फिर आरोपी ने गाली गलौज करते टांगिया से मौसी और नानी के सिर पर हमला किया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 24 जनवरी की रात 7.30 बजे की है। शिकायकर्ता हेमंत साहू के मुताबिक इलाज के लिए अभनपुर ले जाते समय लता मानिकपुरी की मौत हो गई। वही सुरुज मानिकपुरी की हालत नाजुक बनी हुई है।
बता दें कि इस हत्या कांड के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक शोभा मंडावी, ASI जगदीश सोनवानी, दक्ष कुमार साहू, प्रधान आरक्षक हेमू साहू, आरक्षक जितेन्द्र चंद्राकर और आरक्षक नंदू ध्रुव का विशेष योगदान रहा।