Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन कोर्रा में

कौशल प्रशिक्षण हेतु शिविर का आयोजन कोर्रा में

धमतरी। लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि में निःशुल्क प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि उक्त कौशल प्रशिक्षण हेतु पंचायत क्षेत्र के युवाओं के चयन के लिए आगामी 16 दिसम्बर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक ग्राम पंचायत भवन कोर्रा में शिविर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में लाईवलीहुड कॉलेज  धमतरी में कम्प्यूटर हार्डवेयर कोर्स में तत्काल बैच शुरू होगी। इसके लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और एक पासपोर्ट साईज फोटो के साथ इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version