Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

जिले में अब तक 38 प्रकरण दर्ज कर 2446 क्विंटल अवैध धान जब्त

जिले में अब तक 38 प्रकरण दर्ज कर 2446 क्विंटल अवैध धान जब्त

Avaidh dhan jabt

धमतरी। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति / आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अब तक पंजीकृत 1,28,364 किसानों में से 33,391 किसानों का कुल 1,49,136.10 मे.टन धान की खरीदी की गई है। खरीदी की गई धान का मूल्य 343.78 करोड रूपये है, जिसका संबंधित कृषकों को लगातार प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है।

जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी सुव्यस्थित रूप से की जा रही है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों के द्वारा धान के अवैध भण्डारण / परिवहन कर खरीदी केन्द्रों में लाकर विक्रय करने की आशंका बनी रहती है, जिसके रोकथाम हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग एवं कृषि उपज मंडी विभाग के अधिकारियों का ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। गठित ब्लाक स्तरीय उडनदस्ता दल द्वारा अवैध धान भण्डारण/परिवहन करने वालों के विरूद्ध अब तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत् लगातार कार्यवाही कर 38 प्रकरण दर्ज कर कुल 2446 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है।

कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार दो दिसम्बर को ब्लाक स्तरीय उड़नदस्ता दल धमतरी द्वारा राम खिलावन ग्राम रांवा, राठी हार्डवेयर, संचालक केशरीमल राठी, ग्राम आमदी के प्रतिष्ठान में आकस्मिक जांच की गई। जांच में राम खिलावन सें 70 कट्टा (28.00 क्विंटल) तथा राठी हार्डवेयर आमदी में 17 कट्टा (6.80 क्विंटल) अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उनके विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 87 कट्टा (34.80 क्विंटल) अवैध धान जप्त किया गया है।

Exit mobile version