
Dmt collector gandhi
धमतरी। आगामी 13 नवम्बर को नगरी विकासखण्ड के ग्राम बेलरगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सुबह 11 बजे उक्त शिविर में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों का अधिक से अधिक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के कहा। उन्होंने उल्लास प्रोजेक्ट के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

साथ ही जाति प्रमाण पत्रों के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने कहा। समग्र शिक्षा के तहत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने हर घर जल प्रमाणीकरण के स्थिति की जानकारी ली और उसे समय सीमा में पूरा करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा और जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। साथ ही लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।