
JEE Advance परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, प्रदेश में संजय ने किया टॉप
रायपुर। आईआईटी गुहावटी (IIT Guwahati) द्वारा आयोजित JEE Advance 2023 परीक्षा का रिजल्ट आया, जिसमें बिलासपुर से संजय जैन ने टॉप कर पुरे प्रदेश में अपनी जगह बनाई। संजय जैन ने पुरे देश में ऑल इंडिया रैंक 36वॉ रैंक प्राप्त किया है. जेईई एडवांस (JEE Advance) 2023 परीक्षा में कुल 1 लाख 80 हज़ार परीक्षार्थी शामिल हुए थे , जिसमें करीब 43 हजार 773 छात्रों ने बाज़ी मारी हैं।

इसके साथ ही प्रदेश के शिवांश जैन को ऑल इंडिया रैंक 42वॉ प्राप्त हुआ हैं, अमृतांश सिंह ने पुरे देश में 172वॉ रैंक प्राप्त किया। रायपुर की यशिका खूंटे को 941वां रैंक, दिव्यांश अग्रवाल को 1365वां रैंक, आदित्य प्रताप को 2169वां रैंक, आनितेश खरे ने वहीं पुरे देश में 4218वां रैंक प्राप्त किया तथा आयुश वर्मा को 9289वां रैंक और आर्यन वर्मा को 24649वां रैंक प्राप्त हुआ।