Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्या, शिकायत और मांग

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनीं लोगों की समस्या, शिकायत और मांग

jandarshan dmt

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों को बारी-बारी से प्राप्त किया तथा इन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनदर्शन में स्कूल में बोर खनन, फौती प्रकाशन, आधार नंबर सुधरवाने, त्रुटि सुधार, मुआवजा दिलाने, वार्ड परिसीमन कराने, आबादी जमीन दिलाने, सीसी रोड निर्माण, आर्थिक सहायता प्रदाय करने इत्यादि संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

Exit mobile version