
jal jagar utshav
धमतरी। जिले में हुई पहली बारिश से ही जल संरक्षण हेतु बनायी गयी संरचनाओं में मंशानुरूप पानी धरातल से रसातल में समाने लगा है। जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम नवागांव थुहा से जल जगार उत्सव की शुरूआत की गयी, जहां ग्रामीणों ने एक स्वर में जल संरक्षण की शपथ ली थी। इसी कार्यक्रम में वाटर हीरो जल प्रहरी नीरज वानखेडे़ ने गांव के ही खराब बोरवेल में बोर वाटर रिचार्ज सिस्टम बनाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। पहली बारिश में वर्षा का पानी इस रिचार्ज सिस्टम में समाहित होकर भूमिगत हो गया तथा भूजल स्तर में वृद्धि हुई।

जल संरक्षण की दिशा में बीते कई वर्षों से कार्य करने वाले नीरज वानखेडे को भारत सरकार ने वाटर हीरो जल प्रहरी की पदवी से सम्मानित किया है। बीते दिनों उन्होंने जिले में पानी की कमी से जूझने वाले गांवों में जाकर जल जगार कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीणों को पानी की महत्ता को भलीभांति समझाया। वानखेड़े ने मौके पर ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रूफटॉप स्ट्रक्चर और वेस्ट वाटर मेनेजमेंट की तकनीक भी जानकारी दी थी, जिसे लेकर ग्रामीणों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता निर्मित हुई।