धमतरी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए दसवीं पास इच्छुक आवेदक आगामी 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी : कलेक्टर सह अध्यक्ष डब्ल्यूसीडीसी द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक के अंतर्गत पीआईए के अधीन जलग्रहण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी स्तर पर सदस्य आजीविका (संविदा) की पूर्ति के संबंध में प्रावीण्यता सूची के आधार पर चयन सूची तैयार किया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी विवेक कुमार देवांगन का आदेश पत्र जिले की वेबसाईट https://dhamtari.gov.in/ में अपलोड कर दिया गया है। साथ ही कलेक्टोरेट कार्यालय के सूचना पटल पर भी सूची चस्पा किया गया है। इसके अलावा पंजीकृत डाक के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के पते पर सूचना प्रेषित कर दिया गया है।