यूपी। ED ने 2008 बैच के IRS अधिकारी सचिन सावंत को गिरफ़्तार किया है। सचिन फ़िलहाल लखनऊ में एडिशनल कमिश्नर (GST) तैनात थे। ED के मुताबिक IRS अफसर सचिन सावंत ने साल 2011-20 के दौरान आय से 204% ज़्यादा संपत्ति बनाई।
₹1.02 करोड़ कैश देकर फ़्लैट खरीदा और जिस कंपनी के नाम खरीदा वो कंपनी भी खुद ही बनायी और पिता को डायरेक्टर दिखाया। BMW कार ख़रीदी। पिता और भाई पुलिस में जूनियर पद पर है, पिता रिटायर हो गये है।