Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

IPS अमित कुमार खुफिया विभाग के चीफ बनाए गए

ips amit kumar cg police

IPS अमित कुमार खुफिया विभाग के चीफ बनाए गए

रायपुर। छग की बीजेपी सरकार ने IPS अमित कुमार (IPS Amit Kumar) को खुफिया विभाग का चीफ बनाया गया. अमित कुमार 1998 बैच के आईपीएस अफसर है. इसी के साथ 2001 बैच के IPS डॉ आनंद छाबड़ा को IG इंटेलिजेंस पद से कार्यमुक्त किया गया.

DGP भी बदल सकती है साय सरकार – सूत्रों के मुताबिक साय सरकार जल्द ही नए DGP नियुक्त करने वाली है. फ़िलहाल नए DGP किस आईपीएस को बनाएगी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Exit mobile version