Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

छत्तीसगढ़ में मजदूर, सैनिक और सरपंच बने विधायक, मंत्रियों को हराया

छत्तीसगढ़ में मजदूर, सैनिक और सरपंच बने विधायक, मंत्रियों को हराया

रायपुर। छग में 2023 में 54 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बन गई है. इसमें कुछ ऐसे नाम है जिसकी पहुंच राजनीती से कोशों दूर है. सबसे पहले बात हम साजा से प्रत्याशी ईश्वर साहू की कर रहे है. ईश्वर साहू सिर्फ 5वीं पास है. बिरनपुर हिंसा में उन्होंने अपने बेटे को खो दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें साजा सीट पर टिकट दी. ईश्वर साहू ने बड़े ही दमदारी से मंत्री रविंद्र चौबे को हरा दिया.

सीतापुर की बात करें तो राजकुमार टोप्पों जो सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके है. उन्होने भारी मतों से मंत्री अमरजीत भगत को हरा दिया. सैनिक राजकुमार टोप्पों ने चुनावी जंग जीत ली.

अभनपुर सीट में भी बीजेपी ने जीत हासिल किया है. दो बार सरपंच रहे इंद्रकुमार साहू ने कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू को 15 हजार वोटों से हरा दिया.

बता दें कि मोदी की गारंटी को छग की जनता ने खूब पसंद किया है. 2024 में लोकसभा चुनाव है. इससे देखते बीजेपी छग में किए वादे पूरी करेगी. पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों और महिलाओं के हित में बड़े फैसले लिए जाएंगे.

Exit mobile version