
हेलमेट बोझ लगता है, तो देखें ये वीडियो
बिलासपुर । हेलमेट का महत्व नही समझने वाले लोग अपनी जान गंवा रहे है. देश दुनिया से कई तरह की खबरें आती रहती है. हेलमेट नहीं पहने से हादसे होने पर सिर को चोंट लगती है तो कई लोगों की मौके पर ही मौत हो जाती है. वही सकारात्मक बात करे तो कई लोग बिना हेलमेट के बाइक ही नही चलाते अपने बच्चों और परिवार के भविष्य को देखते सफल ड्राइव करते है.
पुलिस पुलिस के यातायात इकाई द्वारा लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूक करने कई अभियान भी वर्तमान में चलाए जा रहे है, वही किशोरी को बाइक नही देने की समझाइश परिजनों को पुलिस द्वारा दी जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने विडियो जारी कर अपील की है कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए और इस तरफ के हादसे के शिकार होने से बचे।
बिलासपुर पुलिस का ट्वीट – यह वीडियो उनके लिए जिन्हें हेलमेट बोझ लगता है। आपको क्या लगता है इसकी तेजी से इसकी जान बची या हेलमेट से ?