Skip to content

छत्तीसगढ़ बातचीत

सच के साथ

Primary Menu
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • भारत
  • मनोरंजन
  • विश्व
  • राजनीति
  • खेल
  • धर्म
  • विशेष लेख
  • वीडियो
  • व्यापार
Light/Dark Button
  • Home
  • भारत
  • ओडिसा में सरकार बनने पर भाजपा बाहरी की बजाय ओडिसा के बेटे को बनाएगी मुख्यमंत्री : ओपी चौधरी

ओडिसा में सरकार बनने पर भाजपा बाहरी की बजाय ओडिसा के बेटे को बनाएगी मुख्यमंत्री : ओपी चौधरी

ओडिसा में सरकार बनने पर भाजपा बाहरी की बजाय ओडिसा के बेटे को बनाएगी मुख्यमंत्री : ओपी चौधरी

ओड़िशा/रायपुर। ओडिसा में पदम फूल की सरकार बनने पर ओडिसा के बेटे को मुख्यमंत्री बनाए जाने मोदी के वादे से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ओडिसा बृजराजनगर विधान सभा के रंगाली में आयोजित सभा में बीजेडी सरकार पर जमकर बरसे और पांड्यांन को बाहरी बताकर आड़े हाथो भी लिया। ओपी के धुआंधार प्रचार से सत्ता धारी बीजेडी बैकफुट में नजर आ रही और ओडिसा छत्तीशगढ़ सीमा से लगे विधान सभा एवम लोकसभा सीटो में ओपी चौधरी बतौर स्टार प्रचारक धुंआधार प्रचार कर रहे।ओपी ने कहा चंद दूरी में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य की भाजपा सरकार किसानों को प्रति एकड़ 3100 क्विंटल के हिसाब से 65100 रूपए दे रही वही यहां की बीजेडी सरकार किसानों का शोषण कर रही है और प्रति एकड़ 27800 दे रही। बीजेडी की जगह यदि भाजपा की सरकार बनी तो भगवान जगन्नाथ की बहन सुभद्रा के नाम पर शुरू की जाने वाली योजना के तहत ओडिसा की महिलाओ पचास हजार रूपए का लाभ मिलेगा।

ओडिसा की हर सभा में ओपी अपने चिर परिचित अंदाज में यह बता रहे है कि छह महीने पहले ही छत्तीशगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार थी बतौर विपक्ष छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा ने यह विश्वास दिलाया था कि भाजपा की सरकार ना केवल मोदी की गारंटी को पूरा करेगी बल्कि भूपेश सरकार के मफियाराज व आतंक से मुक्ति भी दिलाएगी। मोदी जी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने भरोसा जताया और विष्णु देव सरकार बनते ही मोदी की गारंटी के तहत राम लला दर्शन योजना महतारी वंदन योजना 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त भुगतान करने के वादे को पूरा किया गया। राम लला दर्शन योजना की जानकारी देते हुए ओपी ने बताया मोदी सरकार ने 500 साल का वनवास खत्म कर राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया। राम लला दर्शन योजना के तहत आम जनता का सारा खर्चा विष्णु देव साय सरकार वहन करती है। भाजपा पर महिलाओ के भरोसे का उल्लेख करते हुए ओपी ने कहा छत्तीस गढ़ में हर माह की पहली तारीख को सत्तर लाख महिलाओ को खाते में प्रति महिला को एक हजार हस्तांतरित किए जाते है। ओडिसा और छत्तीसगढ़ के मध्य रिश्तेदारी का उल्लेख करते हुए ओपी ने कहा ओडिसा की जनता को छत्तीशगढ़ में निवास रत अपने रिश्तेदारों से विष्णु देव साय सरकार के भरोसे की सच्चाई जान कर ओडिसा में भी पदम फूल की सरकार बनानी चाहिए। भाजपा की सरकार ओडिसा की दशा ओर दिशा बदलने में कामयाब रहेगी। ओपी ने स्वयं को पड़ोसी राज्य का बताते हुए कहा मोदी सरकार ने राम मंदिर बनाकर धारा 370 हटाकर एवम भारत को विश्व गुरु बना कर 2014 से लगातार आपके द्वारा दिए गए एक एक वोट का सदुपयोग देश हित में किया हैं। ओपी ने ओडिसा के मतदाताओं को बताया पदुम फूल के पक्ष में दिया गया एक एक वोट राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगा। मंच से ओपी ने सुरेश पुजारी एवम प्रदीप पुरोहित के लिए जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा सत्ता की असली चाबी जनता के पास होती है। बड़े व महान कार्य जनता के आशीर्वाद और समर्थन से पूरे किए जा सकते है। अपने जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए ओपी ने कहा वे मोदी सरकार के नीति रीति से प्रभावित होकर 13 साल की कलेक्टर की नौकरी छोड़ी और राजनीति में सेवा हेतु भाजपा प्रवेश किया। अपने जीवन के कठिन समय का उल्लेख करते हुए कहा खरसिया में पहला चुनाव हारने के बाद उन्होंने हिम्मत नही हारी बल्कि भूपेश सरकार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंका और आतंक शोषण की दासता से मुक्ति दिलाई । उनके चुनाव प्रचार के दौरान ओडिसा से रायगढ़ आने वाले लोगो के प्रति भी ओपी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा रायगढ़ वासियों द्वारा दी गई बड़ी जीत का यह कर्ज मैं कभी नहीं उतार पाऊंगा। जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है उसे हर पल निभाने का प्रयास करता रहूंगा।

आदिवासी बहन द्रोपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाया जाना ओडिसा वासियों के लिए गर्व का विषय:-ओपी

दशकों तक राज करने वाली कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ न्याय नहीं किया लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने ओडिसा की आदिवासी बहन द्रोपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च सम्मान का पद दिया। द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर मोदी जी ने आदिवासी समाज की यथोचित सम्मान दिया। ओडिसा वासियों के लिए यह गर्व का विषय है।

ओडिसा की सभाओं में लग रहे नारे… एति ओती चारो कोति ओपी..ओपी….

रंगाली की चुनावी सभा में प्रवेश करते ही यूवाओ महिलाओ ने ओपी चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए । ओपी के स्वागत हेतु खड़ी भीड़ ओपी के आगमन पर जिंदाबाद के नारे लगाने लगी।ओडिसा के स्थानीय नेताओं में भी ओपी के साथ मंच साझा करने एवम फोटो खिंचाने की होड़ मची रही। एकत्रित भीड़ भी ओपी चौधरी को सुनने के लिए उत्सुक नजर आई। महिलाओ में भी ओपी को लेकर खासा उत्साह रहा।

ओडिसा की जनता के दिल में मोदी प्रेम जगाने में कामयाब रहे ओपी

ओडिसा में धुआंधार प्रचार के दौरान ओपी एक ओर सामाजिक संस्थाओं बुद्धिजीवियों युवाओ से संवाद स्थापित कर 2047 के भारत हेतु मोदी का विजन बताकर बड़े वर्ग को भाजपा के पक्ष में करने में कामयाब हो रहे है वही दूसरी ओर बीजेडी सरकार पर हमलावर ओपी ओडिसा की महिलाओ को महतारी वंदन योजना की तर्ज पर सुभद्रा योजना का लाभ समझाने में सफल रहे। चुनावी सभाओं में ओपी चौधरी को लेकर महिलाओ यूवाओ में खासा उत्साह बरकरार है। कलेक्टर से नेता बने ओपी को देखने व सुनने ओडिसा की जनता उत्सुक नजर आ रही यही वजह है कि ओडिसा चुनाव प्रचार हेतु हर तरफ ओपी चौधरी की मांग है। प्रभाव पूर्ण तरीके से ओजस्वी एवम प्रभाव पूर्ण वक्ता ओपी ओडिसा के जनमानस में मोदी प्रेम जगाने में सफल रहे।

facebookShare on Facebook
TwitterTweet
FollowFollow us
PinterestSave

Continue Reading

Previous Previous post:

Dhamtari पुलिस की तत्परता ने याम्हा बाइक को चोरी होने से बचाया

Dhamtari पुलिस की तत्परता ने याम्हा बाइक को चोरी होने से बचाया
Next Next post:

कबीरधाम पिकअप हादसें में अब तक 19 मजदूरों की हुई मौत, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जताया दुःख

कबीरधाम पिकअप हादसें में अब तक 19 मजदूरों की हुई मौत, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जताया दुःख

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • मनरेगा में छत्तीसगढ़ का लेबर बजट बढ़ाने की घोषणा
  • 18 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर पद पर मिला प्रमोशन
  • 9 कारों पर 10-10 हजार का जुर्माना, चालकों का होगा लाइसेंस सस्पेंड
  • DEO सस्पेंड, एसीबी जांच में हुई गिरफ्तारी
  • चौकीदार की हत्या का खुलासा, शराब पीने के बाद 4 दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट

Recent Comments

  1. Kenneth White on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  2. Steven Clark on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  3. Kenneth White on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  4. Kenneth White on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  5. Sheilat on शारीरिक संबंध का विरोध करने पर नौकरानी की हत्या, मालिक ने मारकर लटकाया था फंदे पर, अब हुई गिरफ्तारी
वेबसाइट/पोर्टल के स्वामी - जागेश्वरी पाल , संचालक का नाम - जागेश्वरी पाल, मोबाईल नंबर - 9399701018 , ई मेल - batchitcgnews@gmail.com, कार्यालय पता - लालपुर , रविंद्र नाथ टैगोर वॉर्ड , पिन नंबर - 492015 Copyright ©cgbatchit.com | ChromeNews by AF themes.
Go to mobile version