Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

IAS अधिकारी 8 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

money

आईएएस अधिकारी , सीबीआई द्वारा आठ लाख की रिश्वत लेने पर हुआ गिरफ्तार

पुणे। सीबीआई(CBI) ने महाराष्ट्र के IAS अधिकारी डॉ अनिल गणपतराव रामोद को ₹8 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया। आरोपी किसानों से @NHAI_Official की पुणे, सतारा और सोलापुर में ली गयी जमीनों के मुआवज़े को बढ़ाने की मांग पर सुनवाई कर रहा था और मुआवज़ा बढ़ाने को बदले रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने छापेमारी में ₹6 करोड़ नकद और 14 संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किये।राजमार्ग परियोजना के लिए अधिग्रहीत जमीन के लिए अधिक मुआवजे की मांग कर रहे किसानों से रिश्वत मांगी थी।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पुणे में रामोद के आधिकारिक आवास और तीन स्थानों पर उसकी निजी संपत्तियों की भी तलाशी ली। इस दौरान छह करोड़ रुपये की नकदी और उनके या उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 14 अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए।

Exit mobile version