धमतरी। गांजा तस्करी में संलिप्त पति और पत्नी को 6 महीने की जेल हुई है, जिले की पुलिस ने बताया कि करण धुरी और उषा धूरी के खिलाफ PIT(पिट) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
संभाग आयुक्त द्वारा रिकॉर्ड की जांच पर सत्यता पाए जाने से दोनों आरोपियों को 6-6 माह तक के लिए जेल भेजने का आदेश पारित किया गया. दोनों महंत घासीदास वार्ड के निवासी है. इस कार्यवाही में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी का विशेष योगदान रहा है।