रायपुर। संत श्री आशाराम बापूजी की पावन प्रेरणा से रायपुर साधक परिवार द्वारा आज दोपहर 1 बजे सर्व प्रथम प्रार्थना गुरु वंदना और मंगल आरती करके हनुमान मंदिर के सामने पंडरी कपड़ा मार्केट में विशाल आम भंडारा व ऋषि प्रसाद पत्रिका का वितरण गुरु प्रसाद सेवा प्रचार रथ में किया गया।
यह मीडिया प्रभारी शोभराज मल ने दी. इस आयोजन में मुख्य रूप से साधक परिवार के दीपक विधानी,बलवंत सिंह, हरेश गोविंदानी,विजय अमरानी, सीताराम सोनी, दिनेश जजेजा, सुमित अरोरा,गोपाल तेजवानी,रवि नारा, साधकगण , बाल संस्कार सेवाधारी और महिला मंडल की बहने बड़ी सख्या में उपस्थित रहे।