
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने राहुल गांधी को चुनावी हिन्दू बताते बड़ा हमला किया है। दरअसल आज देशभर में रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैब में यात्रा करते नजर आए। जिस पर गृहमंत्री शर्मा ने x पोस्ट में फोटो शेयर कर लिखा, हाथ में राखी नजर नहीं आ रही !! अरे हा ये तो चुनावी हिंदू है !!
कांग्रेस पार्टी का ट्वीट – जननायक @RahulGandhi जी, एक कैब यात्रा के दौरान सुनील उपाध्याय जी और उनके परिवार से मिले। इस महंगाई में कैब ड्राइवर्स और गिग वर्कर्स का जीवन बेहद मुश्किल हो चुका है। इस कमाई में न उनकी बचत हो रही है और न ही भविष्य सुरक्षित है। INDIA गठबंधन लगातार इन मेहनतकश लोगों का जीवन बेहतर करने के लिए काम कर रहा है।