
9 DSP का गृह विभाग ने किया तबादला, अब इन जिलों में हुई पोस्टिंग
रायपुर। 9 DSP का गृह विभाग ने मंगलवार को तबादला किया है. जिसमें सौरभ उइके को रायगढ़ से कांकेर, राहुल शर्मा रायपुर से बस्तर, नूपुर उपाध्याय बिलासपुर से कांकेर, गरिमा दादर महासमुंद से बीजापुर, प्रशांत देवांगन सरगुजा से नारायणपुर, मनीष रात्रे जांजगीर चाम्पा से सुकमा, दीपमाला कुर्रे सूरजपुर से बस्तर, आशीष कुमार नेताम बस्तर से दंतेवाड़ा और मनोज कुमार मंडावी दंतेवाड़ा से नारायणपुर भेजे गए है.
देखिए सभी DSP का ट्रांसफर आदेश
