Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

शिविर लगाकर 6 लाख 64 हजार ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य जांच

jaspur sivir

शिविर लगाकर 6 लाख 64 हजार ग्रामीणों किया गया स्वास्थ्य जांच,

जशुपर। जशुपर जिले के वनाचंल दूरस्थ क्षेत्र के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत ग्रामीणजनों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाजार में आने वाले ग्रामीणों का शुगर, बी.पी., खून जांच, मलेरिया जांच एवं अन्य जांच की जा रही है और उन्हें निःशुल्क दवाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गंभीर मरीजों को उच्च अस्पतालों में रेफर किया जाता है।

राज्य शासन की मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के संचालन से आम जनता जो नियमित घरेलू कार्यों में व्यस्त रहते है। जिनके पास समय की कमी रहती तथा स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी अधिक होने के कारण छोटी-बड़ी उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्था तक नहीं जा पाते। उनके लिए हाट बाजार क्लीनिक योजना उपयोगी साबित हो रही है। इस योजना से ग्रामीणों को उनके घर के निकट ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है।

Exit mobile version