Skip to content

छत्तीसगढ़ बातचीत

सच के साथ

Primary Menu
  • होम
  • छत्तीसगढ़
  • भारत
  • मनोरंजन
  • विश्व
  • राजनीति
  • खेल
  • धर्म
  • विशेष लेख
  • वीडियो
  • व्यापार
Light/Dark Button
  • Home
  • भारत
  • हरियाणा में नई विधानसभा के लिए एक चरण में मतदान हुआ

हरियाणा में नई विधानसभा के लिए एक चरण में मतदान हुआ

हरियाणा में नई विधानसभा के लिए एक चरण में मतदान हुआ

Hariyana voting

नई दिल्ली। हरियाणा में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एकल चरण का मतदान राज्य में स्थापित 20,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मामूली झड़पों की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, काफी हद तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मतदान सुबह 7.00 बजे शुरू हुआ और समाज के सभी वर्गों के मतदाता मतदान केंद्रों पर कतारों में दिखे। बुजुर्ग मतदाताओं की अच्छी-खासी आबादी होने की वजह से, 100 साल से अधिक उम्र के कई लोग उत्साह के साथ चुनावी उत्सव में भाग लेते नजर आए। कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 101 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। शाम 7 बजे तक, मतदान केंद्रों पर 61.19% मतदान दर्ज किया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव में, हरियाणा में मतदान केंद्रों पर 64.8% मतदान दर्ज किया गया था।

Hariyana Voting Counting

सीईसी राजीव कुमार ने ईसी ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ निर्वाचन सदन से मतदान प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी। आयोग के निर्देशों के मुताबिक, मतदान कार्य पर कड़ी और निरंतर निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जमीनी निगरानी और निरंतर फीडबैक के लिए आयोग की ओर से 97 केंद्रीय पर्यवेक्षक लगाए गए थे।

प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए चुनाव आयोग के लगातार प्रयासों के चलते, चुनाव की घोषणा के बाद से, हरियाणा में 75.72 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 19.03 करोड़ रुपए था, जो जब्ती में 4 गुनी बढ़ोतरी दर्शाता है। सभी जिलों और समूहों से जब्ती की गई है जिसमें 31.5 करोड़ रुपए नकद, 16.6 करोड़ रुपए की शराब और 11.13 करोड़ रुपए की ड्रग्स शामिल है। अंबाला (11.82 करोड़ रुपये), फरीदाबाद (10.07 करोड़ रुपये) और गुरुग्राम (9.94 करोड़ रुपये) जब्ती के मामले में टॉप 3 जिले रहे। कड़ी निगरानी के कारण 12 एसी को खर्च के प्रति संवेदनशील के रूप में पहचाना गया। निगरानी के लिए 391 प्रादेशिक निगरानी दल (एसएसटी) और 453 फ्लाइंग स्क्वाड दल (एफएसटी) को तैनात किया गया। राज्य की सीमाओं पर 133 चौकियों (नाके) और राज्य के अंदर 140 चौकियों के साथ भी सतर्कता बनाए रखी गई।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार, 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा शुरू की गई। मतपत्र की पूर्ण गोपनीयता बरकरार रखने के साथ पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है। 2468 दिव्यांग मतदाताओं और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 8907 मतदाताओं ने घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाया।

चुनावों में सहभागिता बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया को साफ-सुथरा बनाने में नागरिकों को शामिल करने के लिए, सीविजिल ऐप प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके, गुमनाम और सुरक्षित रूप से चुनावी कदाचार को अधिकारियों के समक्ष लाकर मतदाताओं को सशक्त बनाता है। हरियाणा में चुनावों की घोषणा के बाद से 29,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं और शिकायत समाधान दर 99% रही। सबसे अधिक शिकायतें फरीदाबाद से आईं, इसके बाद सिरसा और रोहतक का स्थान रहा।

मतदान के अनुभव को सुखद और यादगार बनाने की ईसीआई की प्रतिबद्धता के रूप में, सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, फर्नीचर, पर्याप्त आश्रय, हेल्पडेस्क जैसी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) प्रदान की गईं। जरूरतमंदों को व्हीलचेयर और स्वयंसेवी सहायता प्रदान की गई। युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 114 मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया गया। लैंगिक समावेशिता और पहुंच को बढ़ाने के लिए, 115 मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया गया था, जबकि 87 का प्रबंधन दिव्यांगों द्वारा किया गया था।

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (एसवीईईपी) की गतिविधियों की एक श्रृंखला ने मतदान दिवस से पहले लोकतांत्रिक उत्सवों का प्रचार किया। स्थानीय विषयवस्तु और चीजों का इस्तेमाल कई गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटकों, स्थानीय प्रभावशाली लोगों और प्रतीकों, और स्वदेशी खेल गतिविधियों के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान, पेंटिंग और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में किया गया ताकि युवाओं में मतदान के प्रति देखे गए उत्साह को मतदान के दिन प्रतिभाग में अधिक से अधिक शामिल किया जा सके।

जिलावार अनुमानित मतदान प्रतिशत एकल चरण (शाम 7 बजे)

क्रम संख्याजिलाकुल विधानसभाएंअनुमानित मतदान प्रतिशत %
1अंबाला463.35
2भिवानी463.06
3चरखी दादरी258.10
4फरीदाबाद651.90
5फतेहाबाद367.05
6गुरुग्राम449.97
7हिसार764.79
8झज्जर460.52
9जींद566.02
10कैथल462.53
11करनाल560.42
12कुरुक्षेत्र465.55
13महेंद्रगढ़465.76
14मेवात368.28
15पलवल367.69
16पंचकुला254.71
17पानीपत460.52
18रेवाड़ी360.91
19रोहतक461.59
20सिरसा565.37
21सोनीपत656.69
22यमुनानगर467.93
कुल22जिले9061.19
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 8 अक्टूबर, 2024 को होनी है।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003SK5U.jpg
facebookShare on Facebook
TwitterTweet
FollowFollow us
PinterestSave

Continue Reading

Previous Previous post:

monalisa hot pics, उम्र 42 लेकिन फिगर 26 जैसी

Screenshot_2024_1005_021444
Next Next post:

हाफ मैराथन के ज़रिये , जल बचाने की क़वायद में लोग दिखा रहे उत्साह

हाफ मैराथन के ज़रिये , जल बचाने की क़वायद में लोग दिखा रहे उत्साह

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • स्वास्थ्य कर्मचारी ने 24 लाख का किया गबन, पेट्रोल-डीजल मद की राशि में हेराफेरी
  • पंचायत भवन में गंदगी देखकर भड़के कलेक्टर, तत्काल सचिव सस्पेंड
  • धमतरी जिले के गांव-गांव पहुंचेंगे कृषि वैज्ञानिक, किसानों को सिखायेंगे खेती के उन्नत तरीके
  • 4 हजार स्कूल बंद होने की बात पूरी तरह फर्जी
  • मनरेगा में छत्तीसगढ़ का लेबर बजट बढ़ाने की घोषणा

Recent Comments

  1. Kenneth White on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  2. Steven Clark on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  3. Kenneth White on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  4. Kenneth White on नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे रायपुर, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
  5. Sheilat on शारीरिक संबंध का विरोध करने पर नौकरानी की हत्या, मालिक ने मारकर लटकाया था फंदे पर, अब हुई गिरफ्तारी
वेबसाइट/पोर्टल के स्वामी - जागेश्वरी पाल , संचालक का नाम - जागेश्वरी पाल, मोबाईल नंबर - 9399701018 , ई मेल - batchitcgnews@gmail.com, कार्यालय पता - लालपुर , रविंद्र नाथ टैगोर वॉर्ड , पिन नंबर - 492015 Copyright ©cgbatchit.com | ChromeNews by AF themes.
Go to mobile version