
harit energy
रायपुर। हरित ऊर्जा से छत्तीसगढ़ का भविष्य संवरेगा। भाजपा सरकार की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30, हरित और नवीकरणीय ऊर्जा उद्योगों को प्रोत्साहित करती है। इस पहल से प्रदेश में ऊर्जा सुरक्षा और सतत् विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह नीति छत्तीसगढ़ को एक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी ।

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति 2024 -30 का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए औद्योगिक प्रगति करना और हमारे छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारना हैं। नई नीति के तहत छत्तीसगढ़ में स्थापित होने वाले उद्योगों को हरित और नवीकरणीय ऊर्जा आधारित प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। हरित ऊर्जा से संवरता भविष्य संवरता छत्तीसगढ़