Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

हनुमान जन्मोत्सव पर राजस्थान सहित समस्त देशवासियों को ये मोदी की गारंटी है

हनुमान जन्मोत्सव पर राजस्थान सहित समस्त देशवासियों को ये मोदी की गारंटी है

Narendra modi

दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव पर राजस्थान और कर्नाटक सहित समस्त देशवासियों को ये मोदी की गारंटी है कि जन सेवा के लिए मोदी 24X7 समर्पित रहेगा। साथ ही मोदी ने कहा आरक्षण का जो हक बाबासाहेब ने हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को दिया, उसमें कांग्रेस और इंडी अलायंस की सेंधमारी की बहुत ही ख़तरनाक योजना है।

मोदी की खुली गारंटी है कि हमारे दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों का आरक्षण ना तो खत्म होगा और ना ही उसे धर्म के नाम पर बांटने दिया जाएगा। कांग्रेस ने दशकों तक टोंक-सवाई माधोपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में लोगों को पीने के साफ पानी जैसी जरूरत से भी वंचित रखा। वहीं, हमारी डबल इंजन की सरकार हर घर जल पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रही है।

जनता जनार्दन को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा सोचिए, 2014 के बाद भी अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती तो राजस्थान सहित पूरे देश का क्या हाल हुआ होता। टोंक-सवाई माधोपुर में जनता-जनार्दन की अभूतपूर्व उपस्थिति और उत्साह में मजबूत भारत के साथ ही भाजपा की विजय का आशीर्वाद है।

Exit mobile version