Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

आदतन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

bilaspur chori

आदतन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। आदतन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल एवं कुल जुमला कीमती 2 लाख रू किया गया जप्त। इस पर एसीसीयू बिलासपुर द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई. बता दें कि जिले के अन्य थानों में भी आरोपी द्वारा चोरी के मामले दर्ज थे जिसमें थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर द्वारा आरोपी के खिलाफ अन्य चोरी के मामले पाए जाने की पुस्टि की गई.

आरोपी के कब्जे से बरामद की गई मोटरसाइकिल की जानकारी – मोटर सायकल डोण्डा सी. बी. युनिकार्न 150 सीसी कमांक CG10-AQ-1110 एवं मोटर सायकल बजाज प्लसर 150 सीसी कमांक CG10 AK-6886 तथा इसके साथ ही नकद 2 लाख रूपए भी मिले।

पूर्व प्रकरणों की सूची-

• थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 616 / 23 धारा 379 भादवि।

• थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 612/23 धारा 379 भादवि.

• थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 844/ 23 धारा 379 भादवि.

• थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप.क्र. 415 / 23 धारा 379 भादवि।

गिरफ्तार आरोपी-

01. पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर पिता प्रमोद ठाकुर उम्र 22 साल निवासी तक्षशीला स्कुल ग्राम घुरू थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.).

Exit mobile version