Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

ग्राम पंचायतों में ग्रीन आर्मी की महिलाएं कर रहीं कचरा कलेक्शन

ग्राम पंचायतों में ग्रीन आर्मी की महिलाएं कर रहीं कचरा कलेक्शन

Green amy ki mahila

धमतरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत धमतरी विकासखण्ड के 58 ग्राम पंचायतों में ग्रीन आर्मी महिला समूह द्वारा घर-घर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। सीईओ जनपद पंचायत धमतरी ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक घर से स्वच्छता शुल्क जमा किया जा रहा है।

पिछले माह जहां 3 लाख 48 हजार 310 रूपये स्वच्छता शुल्क जमा हुआ। वहीं बीते सप्ताह 15 हजार 770 रूपये स्वच्छता शुल्क जमा हुआ है।

Exit mobile version