दुर्ग। दुर्ग क्षेत्र में गौ- तस्कर रैकेट का खुलासा हुआ जिसमें बताया जा रहा हैं की 1 से अधिक मवेशियों को रात 2 बजे बजरंग दल के सदस्यों ने गौ-तस्करों से छुड़ाकर गौ वंश की रक्षा की। बजरंग दल के सदस्यों ने सरकार से अपील किया की मवेशियों की भी सुरक्षा की जाय. 104 मवेशियों को धौराभांटा से बरामत किया जिसमें 4 तस्कर फरार हो गया उसकी छान बिन जारी हैं.
बताया जा रहा हैं कि तस्कर मवेशियों को महाराष्ट्र ले जा रहे थे मवेशियों की तस्करी की सुचना उतई थाने से मिली।