
धमतरी। पुलिस द्वारा जिले में नशीली पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में तीन दिनों के भीतर तीसरी बड़ी कार्यवाही अर्जुनी पुलिस ने करते हुए गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि भोयना गांव के राजा ढाबा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांजा की सौदेबाजी कर रहे थे। तत्काल अर्जुनी थाने की टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए मौके से तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। तस्करो ने पुलिस को बताया उड़ीसा से गांजा लाकर धमतरी क्षेत्र में बिक्री की योजना बनाई गई थी। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अर्जुनी थाने में अपराध क्रमांक 98/25, धारा 20(बी),।।(बी),29 NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 7 किलों गांजा और दो बाइक , 3 स्मार्टफोन बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी
शंकर विश्वास पिता मुकुंद विश्वास, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ाकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
अर्जुन जानी पिता हांडी जानी, उम्र 26 वर्ष, निवासी सानकुमारी, थाना उमरकोट, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)
रोशनी ठाकुर पिता मंगलूराम ठाकुर, उम्र 27 वर्ष, निवासी किल्लापारा, डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)