
रायपुर। मुजगहन गैंगरेप मामले में कांदुल के 3 युवकों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक ये शर्मनाक घटना कल 25 नवंबर की शाम घटित हुई है।
खुलासा करते पुलिस ने बताया मित्र के बुलाने के पीड़िता स्कूटी से निकली थी. जिसके बाद पीड़िता ने ऑटो ली और बुलाए स्थान पर पहुंची। जहां 2 और लड़के पहले से मौजूद था। फिर पीड़िता और आरोपियों ने एक साथ शराब पी। जब पीड़िता को नशा हुआ तो तीनों ने मिलकर बारी बारी से रेप किया।
गैंगरेप की शिकायत पर पुलिस ने राजू उर्फ राजीव साहू, प्रेमलाल साहू और धनेश्वर निषाद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कांदुल निवासी बताया।