
कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट की पूरी कहानी
ओडिसा। बीते दो जून को ओडिशा के बालासोर में भयानक ट्रेन एक्सीडेंट हुआ जिसमे 280 लोगों की जान चली गई. इस हादसे को लेकर आज रेलवे बोर्ड ने। यह हादसा 2 जून की शाम 6:55 बजे हुआ जो कि बालासोर जिले में बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन है। इस ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर रेलवे बोर्ड ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पूरी घटना समझाई है.
रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड के मुताबिक, लूप लाइन पर 2 गाड़ियां खड़ी थीं, गाड़ियों को वहां रोका गया था, ताकि बाकी लाइन पर ना रुकने वाली गाड़ी गुजर सके।
चेन्नई की तरफ से हावड़ा की दिशा से शालीमार रेलवे स्टेशन से कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई जाने के लिए आ रही थी, जिसके लिए सिग्नल ग्रीन थे और सब कुछ सेट था।
ओवरस्पीडिंग की टकराने के बाद इधर-उधर बिखर गईं ट्रेन की बोगियांरेलवे बोर्ड की सदस्य ने कहा कि टकराव की वजह से ट्रेन के डिब्बे इधर-उधर बिखर गए। रेलवे बोर्ड की सदस्य ने कहा कि टकराव की वजह से ट्रेन के डिब्बे इधर-उधर बिखर गए. इसकी वजह से कुछ डिब्बे डाउन लाइन पर गुजर रही यशवंतपुर एक्सप्रेस से टकरा गए इससे यशवंतपुर के कुछ डिब्बे डिरेल होकर दूसरी तरफ चले गये।

रिएक्शन के चलते ही दूसरी ट्रेन के लोगो को भी गंभीर चोट आ गई ,एक और मालगाड़ी खड़ी थी जो इस हादसे का शिकार हो गया जिससे उस मालगाड़ी के डिब्बों में भी थोड़ा सा प्रभाव हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन मास्टर ने तुरंत सुचना दी और तुरंत मेडिकल रिलीफ ट्रेन दो जगहों से चली गई।