
खेत में जुआ,सट्टा खेल रहे चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
धमतरी। थाना कुरूद के स्टाफ के मुखबिर सूचना पर ग्राम देवरी खार खेत में कुछ व्यक्ति के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेलने की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो कुछ जुआडियान पुलिस को देखकर भागे और चार आरोपी मौके पर पकड़े गये।
पकडे गये आरोपियों में दौलत राम साहू पिता कांशी राम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन सिधौरीकला,हरीशचंद्र साहू पिता प्रेमसिंग साहू उम्र 45 वर्ष साकिन सिधौरीकला, फिरता चंद्राकर पिता धन्नु चंद्राकर उम्र 52 वर्ष साकिन सिधौरीकला, बलराम चंद्राकर पिता थान सिंग उम्र 35 वर्ष साकिन ,शामिल थे।
आरोपियों से कुल 11,500/- रू० एवं दो गड्डी 52 पत्ती ताश एवं एक सफेद रंग का प्लास्टिक तिरपाल किया गया। जप्तपुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश पर कुरूद पुलिस द्वारा कि गई जुआ पर वैधानिक कार्यवाही ,पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में जुआ,सट्टा,अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी०कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद द्वारा 52 पत्ती जुआ ताश खेलने वाले आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही की गई।