
रायगढ़। पूर्व प्राचार्य गोपीनाथ मिश्रा का निधन हो गया। उनके निधन पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शोक जताया है। और ट्विटर पर लिखा कि श्रद्धेय गोपीनाथ जी की ख्याति एक खुले विचारों वाले न्यायप्रिय शिक्षक व प्राचार्य के रूप में थी। वे नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने वाले जुझारू नेता भी रहे। उनके निधन से हमने शहर की बेहतरी के लिये लड़ने वाले एक सच्चे नागरिक को खो दिया है।
आगे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारजनों व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें।