Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की रायगढ़ विधानसभा के सरपंचो के साथ वर्चुअल बैठक

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की रायगढ़ विधानसभा के सरपंचो के साथ वर्चुअल बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ विधानसभा के सरपंचो के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें भाजपा सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। बता दें कि वर्चुअल बैठक की जानकारी साझा करते वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने X पर लिखा, भाजपा सदस्यता अभियान के संबंध में रायगढ़ विधानसभा के सरपंच साथियों के साथ वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुआ और पार्टी के विचारों एवं विकास योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर चर्चा की।

भाजपा के देशव्यापी सदस्‍यता अभियान को बड़ी कामयाबी मिल रही है। पार्टी ने महज 18 दिनों में चार करोड़ नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा है और यह संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सदस्‍यता का नवीनीकरण कर पार्टी के सदस्‍यता अभियान की शुरुआत की थी। पार्टी ने इस बार दस करोड़ नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा है।

Exit mobile version