
रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेशवासियों को होलिका-दहन की बधाई दी है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा होलिका-दहन बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक है. प्रदेश में चारों ओर उत्साह, उमंग और सौहार्द का संचार हो, ऐसी मेरी मंगलकामनाएं है.
जनदर्शन कार्यक्रम और कार्यकर्ताओं से संपर्क
वित्त मंत्री ओपी चौधरी सुबह 11 बजे से रायगढ़ में जनदर्शन कर रहे है. स्थानीय लोगों की समस्या सुन रहे है. साथ ही अफसरों को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए. वही दोपहर 3 से 5 बजे तक बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.