Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

फार्म हाउस का चौकीदार रायपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार

फार्म हाउस का चौकीदार रायपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार

रायपुर। फार्म हाउस का चौकीदार रायपुर में गांजा बेचते पकड़ा गया है। विधानसभा पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक ग्राम पिरदा में रतन फार्म भाठापारा रोड में रतन फार्म का चौकीदार जुगराज यादव गांजा रखे ग्राहक ढूंढ रहा था।

जिसकी भनक पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली। इस दौरान पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते वहां रेड मारी। तलाशी के दौरान जुगराज यादव गांजा के पैकेटो के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ। जब्त गांजे की कीमत बाजार में 1 लाख 20 हजार है।

Exit mobile version