Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

शराब पिलाते दो मशहूर होटल के मैनेजरों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही

hotel manejar

शराब पिलाते दो मशहूर होटल के मैनेजरों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही

रायपुर। थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल आदित्य एवं होटल गोल्डन ओक के मैनेजरों के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। आदित्य होटल के मैनेजर कलाकार नाईक एवं होटल गोल्डन ओककुलजीत भाटिया द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी रात्रि 01ः30 बजे होटल के बार में लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जा रहा था।

जिस पर होटल आदित्य के मैनेजर कलाकार नाईक पिता भुजा नाईक उम्र 29 वर्ष निवासी गुजराती स्कूल के सामने केके रोड मौदहापारा रायपुर के विरूद्ध थाना मौदहापारा और होटल गोल्डन ओक के मैनेजर कुलजीत भाटिया पिता सरदार हरभजन सिंह भाटिया उम्र 53 वर्ष ,रेसिडेंसी महावीर नगर रायपुर के विरूद्ध थाना मौदहापारा में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

उक्त दोनों होटलों के संचालकों को भी नोटिस जारी कर थाना तलब करने के साथ ही इनके द्वारा बार लायसेंस शर्तो का उल्लंघन करने के संबंध में आबकारी विभाग को पत्राचार किया जा रहा है।
Exit mobile version