
Collector Namrata Gandhi
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आहूत की गई। इस मौके पर पेंशन प्रकरण, पेंशन प्राधिकार प्रमाण पत्र, समयमान वेतनमान का लाभ दिलाने सहित सेवा पुस्तिका सत्यापन इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव सहित जिले के छत्तीसगढ़ पटवारी संघ, कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ, छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ और प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।