
रायपुर। दिगम्बर जैन मंदिर में कर्मचारी ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका खुलासा तेलीबांधा पुलिस ने कर दिया है। आरोपी कर्मचारी की मां और भाई की भी गिरफ्तारी हुई है।
बता दें 21 दिसंबर की रात दिगम्बर जैन मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। जिसकी सूचना रासू जैन ने तेलीबांधा थाने को दी थी। जांच में 15 लाख के जेवर गायब मिले थे। पुलिस ने जब मंदिर में लगे कैमरों की जांच की तो पता चला कि चोरी की वारदात के समय कैमरे का केबल काट दिया गया था। जिसके बाद चोरी का शक कर्मचारियों पर गया। पूछताछ में एक कर्मचारी ने चोरी करना कबूल किया।
और बताया कि वारदात को अपने माता और भोपाल निवासी भाई के साथ अंजाम देना स्वीकारा। जिस पर पुलिस टीम ने सुषमा माली और भाई सागर माली की भी अरेस्ट किया।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर की चोरी गई चांदी की थाली छोटी बडी 02- 02 नग, अभिषेक का कलश 09 नग, शांति धारा की बडी झारी 06 नग, छत्र छोटी चांदी की 04 नग, अशिका चांदी का 02 नग, चांदी की प्लेट छोटी 05 नग, चांदी का लोटा 01 नग, चांदी की गुंडी 01 नग, चांदी की गज्जी झारी 01 नग, चांदी की चम्मच 01 नग, सोने का कलश 01 नग, भगवान की वेदी मे रखे चांदी का छत्र जिस पर सोने की पालिश किया हुआ, चांदी का पंचमेरू 05 नग एवं अष्टप्रतिहारि 08 नग, जुमला चांदी का सामान एवं सोने का कलश सहित सम्पूर्ण मशरूका जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।