
dhamtari crime news
धमतरी। एक अपराधी धमतरी शहर में रामनवमी के दिन अशांति फैलाने की साजिश कर रहा था. भनक लगते ही पुलिस ने चाकू के साथ जिन्हे दबोच लिया है. पुलिस ने खुलासा करते बताया कि 17 अप्रैल रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान अपराधी द्वारा मकई चौक में चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था.
जिसको तत्काल कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी ने कड़ी पूछताछ में अपना नाम करन वर्मा बताया. आगे की कार्यवाही कर धारा 25,27आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने ऑनलाईन चाकू और धारदार हथियार मंगाने वालों एवं चाकूबाजों के उपर लगातार पुलिस टीम नजर रख रही है.
