
धमतरी। अगर आप 5वीं पास हैं तो ये आपके के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि जिले के बेरोजगारों के लिए प्राइवेट और सरकारी नौकरियां निकली है. बता दें कि आगामी 27 अगस्त को जनपद पंचायत नगरी में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा लाईफ मित्र, सेक्यूरिटी गार्ड महिला, पुरूष, सेक्यूरिटी सुपरवाईजर सहित लेबर के कुल 570 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से स्नातक तक की हो, वे इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इच्छुक आवेदकों को अपने साथ सभी शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान में उपस्थित होने कहा गया है।
जिला आयुष कार्यालय धमतरी में सरकारी नौकरी
जिला आयुष कार्यालय धमतरी में कलेक्टर दर पर पंचकर्म सहायक महिला और पुरूष के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 11 सितम्बर को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को 21 से 35 वर्ष हो तथा शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त मण्डल/विद्यालय से उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण अथवा स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष उत्तीर्ण, किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पंचकर्म में न्यूनतम एक वर्षीय परीक्षा कोर्स उत्तीर्ण हो और छत्तीसगढ़ सह चिकित्सा परिषद् अधिनियम 20014 के अधीन पंजीकृत हो, वे इसके लिए पात्र होंगे। पात्र आवेदक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जिला आयुष अधिकारी कार्यालय धमतरी में अपने मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पंजीयन, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक इंटरव्यू होगा और शाम 5 से 5.30 बजे तक परिणाम घोषित किये जाएंगे।