
धमतरी। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने रक्षित केंद्र के 13 पुलिसकर्मियों को अलग -अलग थानों में पदस्थ किया है। जिसमें 2 ASI और 11 प्रधान आरक्षक शामिल है। जारी ट्रांसफर के अनुसार यातायात, बिरेझर चौकी, अर्जुनी, भखारा, नगरी केरेगांव, सिहावा , मगरलोड और कुरुद थानों में इन पुलिसकर्मियों को पोस्टिंग मिली है।
देखें ट्रांसफर आदेश की कॉपी
